प्रतिक्रिया | Saturday, February 08, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह शनिवार को पश्चिम बंगाल में नादिया के फुलिया में आईआईएचटी के नए स्थायी परिसर का उद्घाटन करेंगे। केंद्र सरकार ने नए अत्याधुनिक भवन के निर्माण के लिए 75.95 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। इस भवन का निर्माण 5.38 एकड़ भूमि के विशाल परिसर में आधुनिक तकनीक का उपयोग करके किया गया है। उद्घाटन समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधारोपण करेंगे। इस अवसर पर सभी 6 केंद्रीय आईआईएचटी के लिए एकीकृत वेबसाइट का शुभारंभ किया जाएगा, इसके अलावा इस अवसर पर “जैक्वार्ड बुनाई के लिए कंप्यूटर एडेड फिगर्ड ग्राफ डिजाइनिंग” नामक पुस्तक का भी विमोचन किया जाएगा।

वस्त्र मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हथकरघा की विशिष्ट पहचान को बनाए रखने और हथकरघा उद्योग की तकनीकी जनशक्ति की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, भारत सरकार ने हथकरघा केंद्रित स्थानों जैसे सलेम, वाराणसी, गुवाहाटी, जोधपुर, बरगढ़ और फुलिया में “भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान” के नाम से 6 तकनीकी संस्थान स्थापित किए हैं। ये सभी छह संस्थान विकास आयुक्त (हथकरघा), कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्य कर रहे हैं।

केंद्र सरकार ने विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक नए अत्याधुनिक भवन के निर्माण के लिए 75.95 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। इस भवन का निर्माण 5.38 एकड़ भूमि के विशाल परिसर में आधुनिक तकनीक का उपयोग करके किया गया है। यह भवन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, जिसमें स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब और सभी प्रकार की हैंडलूम और टेक्सटाइल लैब जैसे टेक्सटाइल टेस्टिंग लैब, टेक्सटाइल प्रोसेसिंग लैब, इलेक्ट्रॉनिक जैक्वार्ड से सुसज्जित वीविंग लैब, जनरल इंजीनियरिंग लैब आदि शामिल हैं।

इस नए परिसर में स्टाफ क्वार्टर के साथ आवासीय सुविधा भी उपलब्ध है। यही नहीं, समग्र शिक्षण वातावरण के साथ छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग छात्रावास की सुविधा भी प्रदान की गई है।

आगंतुकों: 17101159
आखरी अपडेट: 8th Feb 2025