प्रतिक्रिया | Sunday, September 08, 2024

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का नेपाल दौरा 28 जुलाई को, त्रिपक्षीय ऊर्जा समझौते पर करेंगे हस्ताक्षर

भारत के ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर इसी महीने के आखिरी सप्ताह में नेपाल का दौरा करने वाले हैं। भारत में तीसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद भारत सरकार के किसी मंत्री की यह पहली नेपाल यात्रा होगी। नेपाल, भारत और बांग्लादेश के बीच होने जा रहे त्रिदेशीय विद्युत व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर के लिए भारत के ऊर्जा मंत्री का नेपाल दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 

नेपाल के ऊर्जा तथा जलस्रोत मंत्री दीपक खड्का ने बताया कि भारत के रास्ते बांग्लादेश तक नेपाल के बिजली बेचने का सपना साकार होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए भारत सरकार के ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर 28 जुलाई को काठमांडू पहुंचने वाले हैं।

ऊर्जा मंत्री खड्का के मुताबिक बांग्लादेश के विद्युत राज्य मंत्री नसरूल हामीद को भी आमंत्रित किया गया है। तीनों देशों के ऊर्जा मंत्री की उपस्थिति में त्रिदेशीय विद्युत व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये जायेंगे। इस समझौते के तहत नेपाल अपनी बिजली भारत के रास्ते बांग्लादेश को बेच सकती है। भारत सरकार की तरफ से पहले ही इस बारे में समझौता हो चुका है।

 

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 7718505
आखरी अपडेट: 7th Sep 2024