प्रतिक्रिया | Sunday, July 06, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सोमवार को तेलंगाना में वीकेएसए कार्यक्रम स्थलों का दौरा कर रहे हैं। इस यात्रा का उद्देश्य किसानों के साथ बातचीत को सुविधाजनक बनाना और अभियान के प्रभाव को बढ़ाने के लिए रणनीतिक मार्गदर्शन प्रदान करना है।

अपने दौरे के दौरान, केंद्रीय कृषि मंत्री रंगा रेड्डी जिले के मनसनपल्ली गांव और रामचंद्रगुडा गांव में किसानों (किसान चौपाल) से बातचीत करेंगे। इसके बाद मंत्री इब्राहिमपट्टनम के मंगलपल्ली गांव में कल्लेम जंगारेड्डी गार्डन में किसानों को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे विकसित कृषि संकल्प अभियान के महत्वाकांक्षी लक्ष्य पर चर्चा करेंगे, जिसका उद्देश्य प्रौद्योगिकी प्रसार और जमीनी स्तर पर जुड़ाव के माध्यम से भारत भर में 1.5 करोड़ से अधिक किसानों तक पहुंचना है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, कृषि मंत्रालय, भारत सरकार के अधिकारियों के साथ भाग लेंगे।

कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय के अनुसार, वैज्ञानिक-किसान संवाद सत्र में तेलंगाना के लगभग 1500 किसानों और कृषि क्षेत्र की महिलाओं के भाग लेने की उम्मीद है, ताकि वे टिकाऊ पद्धतियों, उन्नत प्रौद्योगिकियों और कृषि एवं जलकृषि के एकीकृत दृष्टिकोण के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर तेलंगाना के कृषि विज्ञान केन्द्रों और हैदराबाद के आईसीएआर संस्थानों द्वारा नवाचारों और उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

आपको बता दें, गांव के दौरे से पहले, शिवराज सिंह आगामी सुविधाओं की आधारशिला रखने, विभिन्न सुविधाओं का दौरा करने और वृक्षारोपण करने के लिए आईसीएआर – भारतीय श्री अन्न अनुसंधान संस्थान, राजेंद्रनगर, हैदराबाद का दौरा करेंगे।

गौरतलब हो, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ने पूर्व-ख़रीफ़ सीजन के दौरान 29 मई से 12 जून 2025 तक चलने वाले “विकसित कृषि संकल्प अभियान (वीकेएसए)” नामक एक राष्ट्रव्यापी आउटरीच पहल की शुरुआत की है। इस प्रमुख अभियान का उद्देश्य वैज्ञानिक प्रगति को सीधे किसानों से जोड़कर कृषि अनुसंधान और जमीनी स्तर की प्रथाओं के बीच की दूरी को कम करना है, जिससे विकसित भारत @2047 के परिकल्पना को साकार करने में योगदान मिलेगी।

आईसीएआर के मार्गदर्शन में आईसीएआर-अटारी, जोन एक्स, हैदराबाद को आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और पुडुचेरी में वीकेएसए अभियान के समन्वय का काम सौंपा गया है। यह अभियान कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके), आईसीएआर संस्थानों, क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्रों और राज्य कृषि विश्वविद्यालयों के सामूहिक प्रयासों से संबंधित राज्यों के कृषि, बागवानी, पशुपालन और मत्स्य पालन विभागों के साथ मिलकर चलाया जा रहा है।

आगंतुकों: 32142357
आखरी अपडेट: 6th Jul 2025