प्रतिक्रिया | Tuesday, April 22, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने परिवार संग देखा अक्षरधाम मंदिर, भारतीय संस्कृति को सराहा

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज सोमवार को अपने परिवार के साथ भारत दौरे पर दिल्ली पहुंचे। यात्रा के पहले दिन उन्होंने नई दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर के दर्शन किए। उनके साथ उनकी पत्नी और तीन बच्चे – इवान, विवेक और मीराबेल भी थे। वेंस परिवार ने मंदिर की भव्यता, कला और सुंदर वास्तुकला की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मंदिर में उन्हें भारत की गहरी संस्कृति और पारिवारिक मूल्यों की झलक देखने को मिली। उन्होंने मंदिर की अतिथि पुस्तिका में लिखा “इस खूबसूरत स्थान पर स्वागत के लिए धन्यवाद। यह भारत के लिए गर्व की बात है कि आपने इतनी सुंदरता और ध्यान से यह मंदिर बनाया है। हमारे बच्चों को यह जगह बहुत पसंद आई।”

अगले कुछ दिनों में उपराष्ट्रपति वेंस जयपुर और आगरा भी जाएंगे। उनके साथ अमेरिका के रक्षा मंत्रालय (पेंटागन) और विदेश विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी भी आए हैं। इस यात्रा के दौरान, भारत और अमेरिका के बीच व्यापार और रणनीतिक साझेदारी को लेकर अहम बातचीत हो सकती है। उपराष्ट्रपति वेंस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। यह उनकी मोदी से दूसरी द्विपक्षीय बैठक होगी। पहली बार दोनों की मुलाकात फरवरी में पेरिस में एआई सम्मेलन के दौरान हुई थी।

वेंस, 13 वर्षों में भारत आने वाले पहले अमेरिकी उपराष्ट्रपति हैं। इससे पहले 2013 में जो बाइडेन जब उपराष्ट्रपति थे, तब भारत आए थे। इससे पहले मार्च में अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड भी भारत आई थीं और उन्होंने प्रधानमंत्री व अन्य अधिकारियों से मुलाकात करने के साथ-साथ रायसीना डायलॉग में हिस्सा लिया था।

आगंतुकों: 24063600
आखरी अपडेट: 22nd Apr 2025