प्रतिक्रिया | Sunday, November 03, 2024

उत्तराखंड चारधाम यात्रा: 11 से 13 मई तक राज्य में बारिश का अलर्ट, श्रद्धालुओं को तैयारी के साथ आने की सलाह

 

 

उत्तराखंड में शुरू हो रहे चारधाम यात्रा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस बीच मौसम विभाग भी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मौसम अपडेट मुहैया करा रहा है। ऐसे में उत्तराखंड में 11 मई से मौसम बदलने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान है कि 11 से 13 मई तक राज्य में हल्की बारिश होने की संभावना है, लेकिन उच्च हिमालय क्षेत्र में अच्छी बारिश होगी। 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है तो 11 मई से बारिश का सिलसिला पूरे प्रदेश में बढ़ेगा। तापमान में गिरावट होने से ठंड बढ़ने के आसार हैं। ऐसे में चारधाम यात्रा पर भी इसका असर पड़ेगा।

 

बारिश के आसार, तैयारी के साथ जाएं
मौसम विभाग के निदेशक डा. बिक्रम सिंह ने बताया कि जो भी यात्री चारधाम यात्रा पर आ रहे हैं उनको पूरी तैयारी के साथ आना होगा। दरअसल 10 मई से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो रही है और 11 मई से मौसम का मिजाज बदल जाएगा। खासकर उच्च हिमालय क्षेत्र में बारिश होने के अधिक आसार हैं, जिससे तापमान में गिरावट होगी और ठंड भी बढ़ेगी। हालांकि 11 मई से पहले भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है। सात से 11 मई तक झोंकेदार हवाएं चलने और ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का पूर्वानुमान है।

हेली सेवा में बहुत ज्यादा दिक्कत नहीं
उन्होंने बताया कि चारधाम से जुड़े मार्ग पर सुबह के समय बारिश कम होगी। इससे हेली सेवा में बहुत ज्यादा दिक्कत नहीं होगी, लेकिन दिन चढ़ने से लेकर शाम ढलने तक मौसम में बदलाव होगा और बारिश भी होगी। ऐसे में चारधाम आने वाले यात्रियों के लिए थोड़ी दिक्कतें हो सकती है, इसलिए यात्रियों को तैयारी के साथ आने की सलाह दी है।

अब तक 21 लाख के करीब श्रद्धालु करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन
बता दें कि उत्तराखंड में 10 मई से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो रही है। 10 मई को श्रीकेदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। जबकि भगवान बद्री विशाल के कपाट 12 मई को खुलेंगे। ऐसे में यदि यात्रा की शुरुआत में ही चारों धाम में बारिश होती है तो यात्रियों के लिए परेशानी हो सकती है। हालांकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद सरकारी तंत्र भी अलर्ट हो गया है। चारों धामों में आने के लिए अब तक 21 लाख के करीब श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 10581380
आखरी अपडेट: 3rd Nov 2024