देश के कई राज्य भारी बारिश की वजह से जलभराव और बाढ़ जैसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने आज मुंबई में तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। बारिश में जलभराव को देखते हुए पुलिस ने लोगों को घर में ही रहने और आपात स्थिति में सहायता के लिए 100 या 112 नंबर पर संपर्क करने की सलाह दी है।
मुंबई में अलर्ट पर टीम
उधर तेज वर्षा के कारण कल 11 उड़ानें रद्द कर दी गईं और 10 को मुंबई से नजदीकी हवाई अड्डों की ओर मोड़ दिया गया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने स्थिति का जायजा लिया और रायगढ़ के जिलाधिकारी को बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करने का निर्देश दिया। भूस्खलन के बाद रायगढ़-पुणे मार्ग पर तम्हिनी घाट पर यातायात रोक दिया गया है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा मोचन बल की टीम को तैनात किया गया है। जबकि सेना की एयरलिफ्टिंग टीमों को स्टैंडबाय पर रहने के लिए कहा गया है।
हिमाचल में 31 जुलाई तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में मानसून की सक्रियता से विभिन्न हिस्सों में बारिश हुई है। आगामी दिनों में भारी वर्षा से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने आगामी 31 जुलाई तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मानसून सीजन में भारी वर्षा के मद्देनजर हिमाचल के लोगों के साथ पर्यटकों को मौसम विभाग ने सतर्क रहने की सलाह दी है। लोगों को भूस्खलन संभावित इलाकों व नदी-नालों के समीप न जाने की हिदायत दी गई है। बारिश की वजह से भूस्खलन व चट्टान गिरने की आशंका बनी हुई है।
देहरादून के लिए बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने एक बार फिर देहरादून के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के ने पूर्वानुमान के अनुसार 26 जुलाई को देहरादून में भारी वर्षा एवं कही-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के साथ वर्षा के तीव्र से अति तीव्र का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिले के समस्त क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा के दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों में भूस्खलन की संभावना है। इससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व जिलाधिकारी ने आपदा के दृष्टिगत जनपद के कक्षा एक से 12 तक के समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केंद्रों में 26 जुलाई को एक दिन का अवकाश घोषित किया है। ऐसे में जनपद के समस्त शासकीय, गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्र 26 जुलाई को बंद रहेंगे।