प्रतिक्रिया | Wednesday, January 22, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

महिला सांसद ने संसद में धक्का-मुक्की के दौरान राहुल गांधी के ‘दुर्व्यवहार’ के खिलाफ राज्यसभा सभापति से की शिकायत 

संसद परिसर में हुई धक्का-मुक्की के बाद भाजपा की एक महिला सांसद ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। नागालैंड की महिला राज्यसभा सदस्य फांगनोन कोन्याक ने गुरुवार को राज्यसभा के सभापति के समक्ष शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी के ‘व्यवहार और आचरण’ के कारण उनकी गरिमा और आत्मसम्मान को गहरी ठेस पहुंची है।

महिला सांसद ने कहा- ‘राहुल गांधी के दुर्व्यवहार से मुझे बहुत असहज महसूस हुआ’

उन्होंने दावा किया कि जब वह बाबासाहेब अंबेडकर को इस पुरानी पार्टी द्वारा दिए गए अपमान के खिलाफ विरोध कर रही थीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी के सदस्यों के साथ मिलकर उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें ‘असहज’ भी किया। उन्होंने कहा, “उन्होंने ऊंची आवाज में मेरे साथ दुर्व्यवहार किया और वह मेरे इतने करीब थे कि एक महिला सदस्य होने के नाते मुझे बहुत असहज महसूस हुआ।”

‘किसी भी सांसद को इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए’

उन्होंने कहा, “मैं भारी मन से एक तरफ हट गई और मुझे लगा कि किसी भी सांसद को इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए।” नागालैंड में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष कोन्याक ने कहा कि यह घटना उस समय हुई जब वह संसद भवन के मुख्य द्वार मकर द्वार पर बीआर अंबेडकर के साथ कांग्रेस द्वारा किए गए ‘दुर्व्यवहार’ के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थीं।

महिला सांसद ने अपनी शिकायत में लिखा…

सभापति के समक्ष उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा, “सुरक्षाकर्मियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी थी और अन्य दलों के माननीय सांसदों के लिए प्रवेश द्वार तक जाने का रास्ता बना दिया था। अचानक विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी अन्य पार्टी सदस्यों के साथ मेरे सामने आ गए, जबकि उनके लिए रास्ता बनाया गया था।”

उधर, राहुल गांधी ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी के सांसदों ने उन्हें धक्का दिया। (इनपुट-आईएएनएस)

आगंतुकों: 15392813
आखरी अपडेट: 22nd Jan 2025