प्रतिक्रिया | Thursday, September 19, 2024

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ED की चार्जशीट पर कोर्ट ने लिया संज्ञान, तीन को नोटिस

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित अन्य के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की दाखिल की गयी चार्जशीट पर कोर्ट ने संज्ञान ले लिया है। ईडी की विशेष कोर्ट के न्यायाधीश राजीव रंजन की कोर्ट ने आज (गुरुवार) को आर्किटेक्ट विनोद सिंह, राजकुमार पाहन और हिलेरियस कच्छप के खिलाफ समन जारी किया है। इसके साथ ही इन तीनों की गिरफ़्तारी की आशंका बढ़ गई है।

बता दें कि इससे पहले 30 मार्च को ईडी ने कोर्ट में बड़गाईं अंचल की 8.5 एकड़ जमीन घोटाले में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, आर्किटेक्ट विनोद कुमार, बड़गाईं अंचल के उप-निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, राजकुमार पाहन और हिलेरियस कच्छप के खिलाफ ईडी की टीम ने चार्जशीट (आरोप पत्र) दाखिल किया था। ईडी के अधिकारी बक्से में चार्जशीट लेकर कोर्ट परिसर पहुंचे थे। लगभग साढ़े पांच हजार पन्नों की चार्जशीट जमा की गई थी, जिसमें कोर्ट को जानकारी दी गई है कि जमीन घोटाले के जरिये हुए मनी लॉन्ड्रिंग में किसकी क्या भूमिका है। इससे पूर्व 21 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया था।

पूर्व मुख्यमंत्री सोरेन फिलहाल बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी 2023 को देर रात गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें 1 फरवरी को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया था।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 8294360
आखरी अपडेट: 19th Sep 2024