प्रतिक्रिया | Saturday, June 14, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

10/06/25 | 9:31 am

printer

महेंद्र सिंह धोनी, हेडन, टेलर और मीर आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन, इंग्लैंड की स्टार विकेटकीपर सारा टेलर और पाकिस्तान की दिग्गज ऑलराउंडर सना मीर सहित सात दिग्गज क्रिकेटरों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है।

इनके अलावा दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला और ग्रीम स्मिथ तथा न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी को भी इस प्रतिष्ठित सूची में स्थान मिला है। खास बात यह रही कि सना मीर इस सम्मान को पाने वाली पाकिस्तान की पहली महिला क्रिकेटर बनी हैं।

महेंद्र सिंह धोनी: एक युग का नेतृत्व

धोनी ने 2007 में भारत को पहला टी20 विश्व कप जिताया और फिर 2011 में वनडे विश्व कप में विजयी छक्का लगाकर भारत को घरेलू सरजमीं पर पहली बार चैंपियन बनाया। 2013 में उनकी कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती, और वह तीनों आईसीसी श्वेत-बॉल ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान बने। 350 वनडे में उन्होंने 10,000 से अधिक रन बनाए और 50 से ऊपर की औसत से अपने करियर का समापन किया।

धोनी ने कहा, “आईसीसी हॉल ऑफ फेम में नाम जुड़ना मेरे करियर का एक अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण है। यह सम्मान मैं हमेशा संजोकर रखूंगा।”

मैथ्यू हेडन: आक्रामकता का प्रतीक

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज हेडन 2003 और 2007 की विश्व विजेता टीमों का हिस्सा रहे। उन्होंने 2007 विश्व कप में तीन शतक लगाए और टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक के साथ 50 से अधिक की औसत से रिटायर हुए।

हाशिम अमला और ग्रीम स्मिथ: दक्षिण अफ्रीका की शान

अमला दक्षिण अफ्रीका के पहले बल्लेबाज़ थे जिन्होंने टेस्ट में तिहरा शतक जड़ा (311* बनाम इंग्लैंड, 2012)। उन्होंने सभी प्रारूपों में मिलाकर 55 से अधिक शतक बनाए।

उनके साथी ग्रीम स्मिथ ने महज 22 वर्ष की उम्र में कप्तानी संभाली और 109 टेस्ट में टीम का नेतृत्व कर विश्व रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 150 वनडे में भी कप्तानी की।

अमला ने कहा, “ग्रीम के साथ यह सम्मान पाना बेहद खास है। यह हमारे देश के लिए गर्व का क्षण है।” स्मिथ ने भी इसे दक्षिण अफ्रीका के लिए गौरवपूर्ण बताया।

डेनियल विटोरी: हरफनमौला खिलाड़ी

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान विटोरी टेस्ट में 4000 रन और 300 विकेट हासिल करने वाले सिर्फ तीन खिलाड़ियों में शामिल हैं। उन्होंने 2009 चैंपियंस ट्रॉफी में टीम को उपविजेता बनाया।

सारा टेलर: इंग्लैंड की अद्वितीय विकेटकीपर

सारा टेलर ने 2009 में इंग्लैंड को वनडे और टी20 विश्व कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 2017 में भारत के खिलाफ फाइनल में 45 रन बनाकर इंग्लैंड को खिताब जिताया। अपने करियर में 232 शिकार किए और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर खुलकर बात करके कई खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनीं।

टेलर ने कहा, “यह मेरे जीवन के सबसे सुनहरे पलों में से एक है। महिला क्रिकेट जिस ऊंचाई पर पहुंच रही है, उसमें यह सम्मान और भी खास बन जाता है।”

सना मीर: पाकिस्तान महिला क्रिकेट की मिसाल

सना मीर ने 2005 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था और 120 वनडे तथा 106 टी20 मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने 72 वनडे और 65 टी20 में टीम की कप्तानी की। एशियन गेम्स 2010 और 2014 में पाकिस्तान को दो स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मीर ने 151 वनडे विकेट लिए और 2018 में आईसीसी की वनडे गेंदबाज़ी रैंकिंग में शीर्ष स्थान भी हासिल किया था।

सम्मान प्राप्त करने के बाद मीर ने भावुक होकर कहा, “एक छोटे से सपने से शुरू होकर यहां तक पहुंचना किसी चमत्कार से कम नहीं है। यह सम्मान मेरे लिए अविश्वसनीय है और मैं खेल को आगे भी अपना योगदान देती रहूंगी।”

आईसीसी हॉल ऑफ फेम 2025 की सूची:

महेंद्र सिंह धोनी (भारत)

मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया)

डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड)

हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका)

ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका)

सारा टेलर (इंग्लैंड)

सना मीर (पाकिस्तान)

आगंतुकों: 29766864
आखरी अपडेट: 14th Jun 2025