प्रतिक्रिया | Thursday, October 10, 2024

प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे से की भेंट, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे गुरुवार को भारत की 5 दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे। इस साल जनवरी में कार्यभार संभालने के बाद उनकी यह पहली विदेश यात्रा है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भूटान के प्रधानमंत्री से भेंट की। पीएम मोदी ने भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे का स्वागत किया। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने अपनी विशिष्‍ट द्विपक्षीय मित्रता को और मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता जताई। भूटान नरेश की ओर से प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को अगले सप्ताह भूटान आने का निमंत्रण दिया है, पीएम मोदी ने भूटान नरेश का यह निमंत्रण स्वीकार किया।

5 दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं भूटान के प्रधानमंत्री

भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने बृहस्पतिवार को भारत की 5 दिवसीय आधिकारिक यात्रा शुरू की। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार,14 मार्च को नई दिल्ली में भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे से भेंट की। ज्ञात हो कि फरवरी 2024 में पदभार संभालने के बाद उनकी यह पहली विदेश यात्रा है।

भारत-भूटान की विशिष्‍ट और अद्वितीय मित्रता को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता

पीएमओ के अनुसार इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने बुनियादी ढांचे के विकास, संपर्क, ऊर्जा, जलविद्युत सहयोग, लोगों के बीच आदान-प्रदान और विकास सहयोग सहित द्विपक्षीय साझेदारी के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने भारत-भूटान की विशिष्‍ट और अद्वितीय मित्रता को और मजबूत बनाने की अपनी प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की।

भूटान के प्रधानमंत्री ने भारत की असाधारण भूमिका की तारीफ की

दाशो शेरिंग तोबगे ने भूटान की विकासात्मक प्राथमिकताओं में एक विश्वसनीय, महत्‍वपूर्ण और भरोसेमंद भागीदार के रूप में भारत की असाधारण भूमिका की सराहना की। प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने भूटान नरेश की ओर से पीएम मोदी को अगले सप्ताह भूटान आने का निमंत्रण दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान नरेश का यह निमंत्रण स्वीकार किया।

पीएम मोदी ने एक्स पर कहा

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (x )पर एक पोस्ट में लिखा कि अपने मित्र और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग से मिलकर खुशी हुई। इस कार्यकाल में वह अपनी पहली विदेश यात्रा पर भारत में हैं। हमारी अनूठी और विशेष साझेदारी के विभिन्न पहलुओं पर सार्थक चर्चा हुई। मैं भूटान के महामहिम राजा को मुझे अगले सप्ताह भूटान यात्रा के लिए आमंत्रित करने के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं।

https://x.com/narendramodi/status/1768289000765132923?s=20

भूटान के साथ भारत के मधुर संबंध

बता दें कि भूटान के साथ सदियों से भारत के मधुर संबंध रहे हैं और यह भारत का करीबी सहयोगी रहा है। पिछले कुछ सालों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में काफी प्रगति हुई है। पिछले साल नवंबर में भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक भारत आए थे। प्रधानमंत्री ने भूटान नरेश महामहिम जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से मुलाकात की थी, और दोनों नेताओं ने भारत-भूटान संबंधों के विभिन्न पहलुओं के बारे में सकारात्मक चर्चा की थी।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 9326624
आखरी अपडेट: 10th Oct 2024