इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) से होगा। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। जबकि टॉस शाम 7:00 बजे से होगा।
बेंगलुरु को कोलकाता के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर पिछले आठ सालों से है। कोलकाता नाइटराइडर्स को आखिरी बार सफलता 2015 में मिली थी। तब से अब तक पांच मुकाबले खेले गए और सभी मैचों में कोलकाता विनर रहा।
बेंगलुरु का यह तीसरा और कोलकाता का दूसरा मैच होगा। बेंगलुरु को एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर कोलकाता ने जीत से आगाज किया। आज के मैच में बेंगलुरु पर कोलकाता हावी नजर आ रही है। RCB और KKR के बीच IPL के इतिहास में अब तक 32 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें RCB को 14 और कोलकाता को 18 मैचों में जीत मिली है। बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अब तक 11 मैच खेले गए है। छह में बेंगलुरु और सात में कोलकाता को जीत मिली।
विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा रन
बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पिछले दो मैच में 98 रन बनाकर टीम के टॉप रन स्कोरर हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है। वहीं बॉलिंग में ग्लेन मैक्सवेल टॉप पर हैं। उन्होंने पहले दो मैच में 2 विकेट लिए हैं।
कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने बनाए सबसे ज्यादा रन
कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने एक मैच में 64 रन बनाए हैं। हर्षित राणा के नाम सबसे ज्यादा विकेट है। उन्होंने एक मैच में तीन विकेट लिए हैं। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बैटिंग-फ्रेंडली है। यहां पर बल्लेबाज जमकर रन बनाते हैं। वहीं स्पिनर्स को इस पिच पर थोड़ी मदद मिलती है।
इस स्टेडियम में अब तक IPL के 89 मैच खेले गए। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 37 और चेज करने वाली टीम ने 48 मैच जीते। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम चेज करना ही पसंद करेगी। जबकि चार मैचों के रिजल्ट नहीं निकल सके।